गोह. गोह थाना मुख्यालय के तुलसी बिगहा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से सिजेरियन ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान गोह थाना क्षेत्र के दरधा निवासी शंकर गुप्ता की पत्नी रोमी देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर प्रसव के दौरान नस काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.गुस्साए परिजनों ने शव को क्लिनिक के पास रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की. थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के एक घंटे बाद जाम को हटाया गया. परिजन ने बताया कि दरधा गांव निवासी शंकर गुप्ता की पत्नी रोमी देवी को डिलीवरी कराने के लिए गोह के तुलसी बिगहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निजी क्लिनिक के चिकित्सक ने नॉर्मल प्रसव की जगह ऑपरेशन करने को कहा. हालांकि, परिजन ऑपरेशन कराने को तैयार नही थे, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को ऑपरेशन करने का दबाव दिया. इसके बाद उसका ऑपरेशन करने लगा. आरोप हैं कि सिजेरियन के दौरान डॉक्टर ने मरीज के पेशाब का एक नस काट दिया. जब महिला की स्थिति बिगड़ी तो झोलाछाप डॉक्टर ने गया रेफर कर दिया. परिजन उसे गया ले गये, वहां के चिकित्स्कों ने जांच के बाद गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया. पता चला कि एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर गोह पहुंचे. हालांकि, जानकारी मिलते ही डॉक्टर ने आनन–फानन में क्लिनिक का बोर्ड हटाकर ताला बंद कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मो इरसाद ने बताया कि परिजनों का आरोप था कि झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. हालांकि, परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया हैं. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

