रफीगंज. रफीगंज-गुरारू पथ में चरकावां नोनिया टील्हा के समीप सड़क दुर्घटना में न्यू एरिया राजा बगीचा के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फिरोज अली के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, फिरोज करीब 11 वर्षों से राजा बगीचा में घर बनाकर रह रहे थे. इसका पुस्तैनी आवास कैमूर जिले के भभुआ के बबुरा गांव में हैं. इनकी पत्नी रहतमुन निशा प्रखंड के प्राणपुर विद्यालय में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं. जानकारी मिली है कि फिरोज बबुरा गांव के वार्ड सदस्य भी थे. इनके एक पुत्र एवं एक पुत्री है. घटना से संबंध में नगर पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान ने बताया कि भोपाल से फिरोज के रिश्तेदारी में भतीजा शबाहत अली रफीगंज स्टेशन पर आया था, जिसे सुल्तानपुर गांव में पहुंचाने के लिए बाइक से फिरोज निकले थे. सुल्तानपुर से लौटने के क्रम में चरकावां नोनिया टील्हा के समीप दुर्घटना हुई. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि घटना की सूचना करीब अहले सुबह चार बजे मिली. त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआइ बबनजीत कुमार, डायल 112 की पुलिस एवं बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है