दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय, दाउदनगर में वन महोत्सव सप्ताह की शुरुआत उत्साहपूर्वक की गयी. पहले दिन वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा ऑक्सीजन पुनर्भरण के लिए पौधारोपण : वैश्विक भय का प्राकृतिक हल विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कुलगीत एवं स्वागत गीत से हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम ने कहा कि उनके कार्यकाल में महाविद्यालय परिसर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया है. पिछले वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत 25 पौधे लगाये गये थे, जो अभी भी सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान और अधिक पौधे लगाये जायेंगे और यह कार्यक्रम पूरे अगस्त माह चलेगा. प्राचार्य ने कहा कि तेजी से हो रहे नगरीकरण एवं औद्योगीकरण ने वनों की कटाई को बढ़ावा दिया है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सतत पोषणीय विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को विकास के साथ जोड़ने की बात कही. साथ ही यह भी घोषणा की कि जल्द ही महाविद्यालय की पत्रिका प्रतिभा, शोध पत्रिका लुमिना व एक पुस्तक का विमोचन किया जायेगा. मुख्य वक्ता वनस्पति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ सुमित कुमार मिश्रा ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि अनियोजित मानवीय गतिविधियों के कारण वैश्विक स्तर पर ऑक्सीजन की मात्रा में गिरावट आ रही है. इसका स्थायी समाधान बड़े पैमाने पर पौधारोपण है, जिसमें स्थानीय प्रजातियों को प्राथमिकता देना अधिक लाभकारी होगा. उन्होंने महानगरों में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए जापानी विधि की विस्तार से चर्चा की.
विद्यार्थियों ने भी रखे विचार
स्नातक सेमेस्टर दो और चार के विद्यार्थियों सुमित कुमार पांडेय, शिवानी कुमारी, सन्नी कुमार और प्रियंका कुमारी ने भी पीपीटी के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये. ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी एजुकेशन ऑफ बिहार के निदेशक शाने अली खां और अकरम शाह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. मंच का संचालन डॉ रोजी कांत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ज्योतिष कुमार ने दिया. मौके पर पीआरओ डॉ देव प्रकाश, शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.एनएसएस ने महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
सेमिनार के उपरांत एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देव प्रकाश ने बताया कि वन महोत्सव सप्ताह के तहत आगामी दिनों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, वर्कशॉप और रैली का आयोजन किया जायेगा.नैक मूल्यांकन को लेकर हुई समीक्षा बैठक
इसी दौरान प्राचार्य की अध्यक्षता में आइक्यूएसी कार्यालय में नैक मूल्यांकन को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की. बैठक में शैक्षणिक सुधार, शोध कार्यों की गति, पत्रिका प्रकाशन और शैक्षणिक गतिविधियों की गुणवत्ता को लेकर गहन चर्चा की गयी. कॉलेज शोध पत्रिका और मैगजीन के शीघ्र प्रकाशन पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

