औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-रफीगंज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजोई मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. दोनों युवक मदनपुर प्रखंड के चीलमी गांव निवासी नागेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व फेसर थाना क्षेत्र के परसडीह गांव निवासी अवधेश यादव के 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार थे. यह घटना मंगलवार की देर रात की है. बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रंजन व रोहित दोनों का घर गंगटी मोड़ के समीप है और दोनों दोस्त थे. मंगलवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के माधोखाप गांव में रोहित के ममेरे भाई का तिलक था. रंजन च रोहित दोनों एक ही बाइक से माधोखाप गांव में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. तिलक का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात में ही दोनों औरंगाबाद के लिए निकल गये. जैसे ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजोई मोड़ के समीप पहुंचे कि अज्ञात वाहन उन्हें रौंदती हुए निकल गयी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. हालांकि, घटना के बाद पूरी रात दोनों घटनास्थल पर ही मृत अवस्था में पड़े रहे. जिस रास्ते में दोनों की मौत हुई है उस रास्ते से दिन-रात लोगों का आवागमन रहता है. बुधवार की अहले सुबह आसपास के बच्चे टहलने निकले, तो देखा कि सड़क किनारे मृत अवस्था में दो युवकों का शव पड़ा है. इसके बाद शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 व मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दोनों पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
एक वर्ष पहले हुई थी रोहित की शादी
परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पहले रोहित की शादी हुई थी. उसका एक मासूम बेटा भी है. रोहित की मौत के बाद पत्नी रंजू सहित अन्य परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. रंजन शहर के ही एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था. जिला पार्षद शंकर यादव ने बताया कि घटना काफी दुखद है. जिस सड़क पर दुर्घटना हुई है वह जिला मुख्यालय को रफीगंज से जोड़ती है. दिन रात लोगों का आवागमन रहता है. पुलिस की पेट्रोलिंग नगण्य है. जिला पार्षद अनिल यादव ने जिला प्रशासन से पूरी रात हर एक इलाके के पुलिस की गश्ती की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर गश्ती दल गश्त पर रहती तो पुलिस को घटना की जानकारी होती और दोनों की जान भी बच सकती थी. इधर, घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं दोनों मृतकों के गांव में मातम पसरा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना की सूचना पर राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव, छात्र नेता रंजन कुमार, निखिल कुमार आदि लोग सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

