19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : अवैध हथियार व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार,वाहन जब्त

Aurangabad News:वाहन जांच व छापेमारी के क्रम में पुलिस ने नहर रोड में केरा स्थित एक ईंट भट्ठा के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन से एक पिस्तौल व दो कारतूस बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है

दाउदनगर. वाहन जांच व छापेमारी के क्रम में पुलिस ने नहर रोड में केरा स्थित एक ईंट भट्ठा के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन से एक पिस्तौल व दो कारतूस बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा निवासी रजनीश कुमार और हिच्छन बिगहा निवासी जलेंद्र यादव शामिल है. एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एफएसटी टीम व थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से नहर रोड केरा के काजल ईंट भट्ठा के पास वाहन चेकिंग एवं छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान काजल ईंट भट्ठा के पास एक काला रंग के स्कॉर्पियो को रोका गया. वाहन से दो व्यक्ति को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. रजनीश कुमार पर पहले से दाउदनगर थाना कांड संख्या 599/24, 533/23, 530/23 दर्ज है. जलेंद्र यादव पर दाउदनगर थाना कांड संख्या 98/ 2004 पहले से दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में दाउदनगर थाना कांड संख्या 633/25 दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में सह-थानाध्यक्ष विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, विक्की कुमार, पीएसआइ अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, परमानंद कुमार यादव, सिपाही पमोद कुमार और सिपाही मोहम्मद सरफराज आलम शामिल रहे. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel