मदनपुर. मदनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 11 वर्षीय छात्रा की मौत के उपरांत विद्यायल में हुए तोड़-फोड़ व बवाल के मामले में पुलिस ने संलिप्त दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ दो चंदन कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को मदनपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही 11 वर्षीय बच्ची की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में इलाज कराया गया. इस क्रम में उक्त बच्ची की मौत हो गयी. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए औरंगाबाद पुलिस द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर मृतिका के परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया एवं आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया. मृतका के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन में वर्णित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन द्वारा तत्काल इलाज नही कराने का आरोप लगाते हुए मदनपुर थाना में कांड संख्या-340/25 दर्ज करायी गयी. इधर, मृतका के परिजानों एवं ग्रामीणों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त घटना का विरोध कर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तोड़-फोड़ करते हुए सड़क जाम किया गया. इस मामले में कांड संख्या-341/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड में संलिप्त बंगरे गांव निवासी चंद्रदेव महतो के पुत्र उमाकांत वर्मा और निमा आंजन चक पर गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र रोहित राज को गिरफ्तार किया गया. कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

