औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि एक युवक के शव के परखच्चे उड़ गये. मृतकों में बारुण थाना क्षेत्र के बहुरिया बिगहा गांव निवासी आलोक सिंह के 26 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार व कुटुंबा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी अनिल यादव के 19 वर्षीय पुत्र रौनित कुमार शामिल है. दोनों युवक आपस में रिश्तेदार है. पता चला कि मंगलवार को बॉबी अपने दोस्त रौनित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से औरंगाबाद गया था. काम निबटाकर दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर बहुरिया बिगहा लौट रहे थे. जैसे ही दोनों बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद उक्त जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं, मौके का फायदा उठाकर भाग रहे ट्रेलर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना बारुण थाना व एनएचएआइ की टीम को दी. सूचना पर बारुण थाने की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. इधर, स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रेलर चालक को पकड़कर बारुण थाना पुलिस के हवाले करा दिया. इसके बाद एंबुलेंस से दोनों मृतकों को सदर अस्पताल भिजवाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. बारुण थाना की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद बारुण थाने के एसआइ उमेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि दुर्घटना में दो युवको की मौत हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना की सूचना पर नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. डब्लू सिंह ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. ऐसी स्थिति में मृतक के परिजनों के साथ खड़े हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की भी बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

