रफीगंज. रफीगंज-शिवगंज रोड के खंडवा मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम बाइक एवं पिकअप की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों औरंगाबाद के कर्मा गांव निवासी 39 वर्षीय मोनेश राम, 27 वर्षीय अजय राम व 25 वर्षीय राजकुमार राम शामिल हैं. आनन -फानन में तीनों घायलों को 112 पुलिस एवं रफीगंज एम्बुलेंस द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं अरविंद केसरी द्वारा तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि तीनों के पैर एवं सिर में गंभीर चोट आयी है. तीनों की स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने अपने दल-बल के साथ पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी की. वहीं जदयू नेता सुनील वर्मा एवं कौशल कुमार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

