देव. देव प्रखंड के बालूगंज कोरियारी बाजार स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर ढिबरा थाने की पुलिस ने लाखों रुपये का कोल्ड ड्रिक्स व अन्य सामान बरामद किया है. सामान चोरी का है. वैसे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गोदाम में चोरी का माल रखा हुआ है और उसे खपाने की कोशिश की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की और वहां से माल बरामद कर लिया. जानकारी मिली कि उक्त गोदाम से विभिन्न कंपनियों के कई पेटी कोल्ड ड्रिक्स, पानी बोतल आदि बरामद हुआ है. वैसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान राजेश प्रसाद गुप्ता नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इधर जानकारी मिली कि 14 अप्रैल को भोला कुमार नामक व्यवसायी जो कोरियारी में ही दुकान चलाता था, उसके गोदाम से उक्त सामाग्रियों की चोरी हुई थी. इस मामले में भोला के बयान पर ढिबरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसमें दो लाख से अधिक के माल चोरी होने का जिक्र किया था. थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त गोदाम में छापेमारी की गयी और माल बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है