दाउदनगर. बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन (गोपगुट) के प्रखंड इकाई की बैठक बीआरसी में प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. बैठक में मानसून सत्र में चलने वाले विधान सभा के समक्ष शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे. शिक्षक नेता बसंत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतर के साथ प्रोन्नति का लाभ, प्रधान शिक्षकों का मूल वेतन में वृद्धि, सभी शिक्षकों को ओल्ड पेंशन योजना लागू किया जाये. विशिष्ट शिक्षकों का एचआरएमएस में अभी भी मूल वेतन नहीं दिखाया जाना सरकार की बहुत बड़ी खामियों को दर्शाता है, जिसके कारण लाखों शिक्षकों को पांच से 10 हजार रुपये हर महीने कम वेतन मिल रहा है, जिससे शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय स्तर पर प्रखंड या जिले मे शिक्षकों की समस्या के समाधान हेतु कोई भी जिम्मेदारी तय नहीं किया गया है, जिससे शिक्षक प्रतिदिन प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक अपनी समस्याओं लेकर जूझते रहते हैं. राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद शिक्षकों की समस्या समाधान के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार नहीं लगाया जा रहा है. यदि हमारी समस्याओं और मांगों को सरकार नहीं मानती है, तो संघ तीन अगस्त को विधानसभा के समक्ष जोरदार तरीके के प्रदर्शन करेगा. मौके पर शैलेंद्र कुमार,विकास कुमार, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, भीम कुमार, धनंजय कुमार, विजय सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

