रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय भेटनिया में गांव के ही 53 वर्षीय शिक्षक हरिनंदन प्रजापति की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही पौथू थाना के एसआई चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यय परीक्षण केलिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुमेरनाथ ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शिक्षक विद्यालय गये थे. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में हाजिरी बनाकर बच्चों को पुस्तक वितरण कर रहे थे. करीब 12 बजे अचानक उनकी सीने दर्द हुआ और कुछ ही क्षण में मौत हो गयी. इस घटना से पत्नी सुमित्रा देवी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है तथा दो बच्ची अभी पढ़ाई कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

