औरंगाबाद/बारुण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया स्थित नमस्ते इंडिया होटल के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 25 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर की है. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार, राकेश कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि दीपक अपने भाई मंटू कुमार शर्मा के साथ औरंगाबाद गया था. वहां कुछ बच्चों को मैट्रिक परीक्षा दिलाने के लिए सहयोग कर रहा था. दोपहर के वक्त दोनों भाई बाइक से वापस घर लौट रहे थे. सिंदुरिया के समीप तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक बाइक सवारों को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना इतनी भयावह थी कि दीपक की मौत हो गयी और मंटू घायल हो गया. जानकारी मिली कि दीपक अपने गांव में ही शिक्षण कार्य करता था. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव दल-बल के साथ पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. इधर, घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. हाइवे पर काफी देर तक परिजन सदमे में रहे. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद में पोस्मार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. ज्ञात हो कि सो मवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है. दूसरे प्रखंडों का सेंटर औरंगाबाद मुख्यालय में दिया गया है. ऐसे में भाग-दौड़ की स्थिति बनी है. समय से बच्चों को पहुंचाने के लिए अभिभावक भी परेशान है. यह भी ज्ञात हो कि सोमवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में आठ लोग जख्मी हुए है. चार लोगों को सदर अस्पताल से रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है