औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड के बभंडी स्थित बाल संरक्षण संस्थाओं का निरीक्षण गुरुवार को जिलाधिकारी सह जिला निरीक्षण समिति के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री ने अन्य सदस्यों के साथ किया. यह निरीक्षण जिले में संचालित बाल गृहों की कार्यप्रणाली, वहां निवासरत बच्चों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाएं तथा संस्थागत संचालन की गुणवत्ता का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया. निरीक्षण की शुरुआत बाल गृह यूनिट-वन, वृहद आश्रय गृह से की गई, जहां निरीक्षण के समय कुल 41 बच्चे आवासित पाये गये. संस्था में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा गृह अधीक्षक का एक दिन का मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि बच्चों की सुरक्षा हेतु भवन की छतों पर बने निकासी द्वार खुले हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने दोनों छतों पर लोहे का अतिरिक्त सुरक्षा गेट लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. गृह में शिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की गयी, जहां यह संतोषप्रद पाया गया कि सभी एजुकेटर बच्चों को नियमित रूप से पढ़ा रहे थे. इसके उपरांत निरीक्षण समिति द्वारा विधि विरुद्ध बालकों के लिए बभंडी में संचालित सुरक्षित स्थान का निरीक्षण किया गया, जहां 86 बच्चे निवासरत पाेय गये. यहां भी कुछ कमियां सामने आईं, विशेष रूप से वार्ड एवं गैलरी के फर्श की सफाई की व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता महसूस की गयी. जिलाधिकारी ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिल सके. निरीक्षण समिति का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा, उनकी देखभाल की गुणवत्ता में सुधार तथा संचालन व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पायी गयी कमियों को शीघ्र दूर करते हुए भावी निरीक्षण से पूर्व सुधारात्मक कार्रवाई की जाये. इस निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई; जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा); अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है