11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाये गये

Aurangabad News: दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों व पूजा-पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दाउदनगर. शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में माता रानी के दर्शन एवं पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर दर्शन पूजन का दौर चला. शाम होते ही सैलाब उमड़ पडा. शहर के मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब, टाउन हॉल परिसर, सिनेमा हॉल रोड, नवयुवक दुर्गा क्लब, पटवा टोली, पटना के फाटक दुर्गा क्लब, सुमिरण साव धर्मशाला चावल बाजार, पुराना शहर संघत, पुराना शहर वार्ड संख्या पांच शिव मंदिर, भखरुआं में मां काली पूजा समिति, राष्ट्रीय इंटर स्कूल खेल मैदान सहित अन्य पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. शहर के हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर, मां काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी. शहर के हनुमान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की. हनुमान मंदिर में प्रथम तल पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है, जहां श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां की पूजा अर्चना की. श्री राम मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की गयी. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाये गये हैं. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों के आसपास भव्य व आकर्षक सजावट की गयी है. भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गूंज रहा है.

पुलिस बल की तैनाती

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. महिला पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं. पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जा रही है. पदाधिकारी भी लगातार भ्रमणशील दिख रहे हैं. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि 44 पूजा समितियां लाइसेंस धारी हैं.

1001 कन्या का होगा पूजन

हनुमान मंदिर के पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता ने बताया कि बुधवार को श्री हनुमान मंदिर में नवमी के अवसर पर 1001 कन्या का विधिवत पूजन किया जायेगा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा. महाप्रसाद का वितरण व महाआरती का आयोजन किया जायेगा. हनुमान मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित मां दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना व महाआरती की जा रही है. संध्या आरती व पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है.

लागू हुई ट्रैफिक व्यवस्था

दुर्गा पूजा को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी है. शहर के मुख्य पथ पर रफ्तार को ब्रेक दिया गया है. इसमें दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन शामिल हैं. नवमी तिथि में (बुधवार) को दोपहर 12 बजे से रात में भीड़ की समाप्ति तक नो इंट्री व्यवस्था लागू रहेगी. इसका कंट्रोलिंग ड्रॉप गेट के जरिये होगा. थानाध्यक्ष विकास कुमार के अनुसार मौलाबाग मोड़, नगर पर्षद मोड़ और चर्च के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है. बाइक और चार पहिया वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. श्रद्धालुओं से पैदल पूजा- पांडालों में पहुंचकर दर्शन करने की अपील की गयी है. बाइक और अन्य वाहन चालक पचकठवा रोड और सोन पुल रोड का उपयोग कर सकेंगे. पासवान चौक, बैंक ऑफ बड़ौदा मोड़, देवी स्थान पच कठवा के पास, पटना के फाटक और पुरी मुहल्ला से भी शहर में वाहनों का प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि ट्रैफिक की जो व्यवस्था पिछली बार थी ,वही व्यवस्था इस बार रहेगी. कड़ाई से इसका पालन होगा.

बनाया गया सेल्फी प्वाइंट

कई पूजा पंडालों में पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये है, जहां श्रद्धालु अपनी सेल्फी ले सकते हैं. वहीं, बिजली विभाग द्वारा मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास,भखरुआं सहित अन्य स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. कन्या विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साइबर ठगी से बचने के बारे में लोगों को बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel