21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पूर्व सांसद ने एनएच 139 के निर्माण पर सचिव का दिलाया ध्यान

Aurangabad News: इस दौरान पूर्व सांसद के साथ पलामू सांसद बीडी राम व चतरा सांसद कालीचरण सिंह भी मौजूद थे.

औरंगाबाद नगर.

पटना-हरिहरगंज भाया औरंगाबाद एनएच 139 को फोरलेन सड़क बनाने या यूं कहे निर्माण कराने को लेकर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव पी उमाशंकर से मिलकर ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान पूर्व सांसद के साथ पलामू सांसद बीडी राम व चतरा सांसद कालीचरण सिंह भी मौजूद थे. सांसदों की टीम के साथ पूर्व सांसद ने सचिव का ध्यान दिलाते हुए कहा कि हाल ही में गया में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एनएच 139 को फोरलेन बनाने का आग्रह किया था. जिसके बाद परिवहन मंत्री ने पलामू, गढ़वा, औरंगाबाद, अरवल और पटना को जोड़ने वाले एनएच-139 के फोरलेनिंग की घोषणा की. उन्होंने मंच से कहा था कि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आग्रह पर एनएच 139 को फोरलेनिंग की स्वीकृति प्रदान करते हैं. पूर्व सांसद ने बताया कि इस सड़क की चौड़ीकरण के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे है. उन्होंने कई बार लोकसभा में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी मांग की थी. उनके ही अथक प्रयास का नतीजा था कि उनके संसदीय कार्यकाल में ही इस परियोजना का सर्वेक्षण शुरु हुआ. ज्ञात हो कि एनएच 139 को फोरलेन में तब्दील होने के बाद पलामू, गढ़वा, औरंगाबाद, अरवल और पटना के बीच आवागमन सुगम होगा और पटना आने-जाने में लगने वाला समय भी कम होगा. इससे ना केवल आवागमन आसान होगा बल्कि इस क्षेत्र में विकास को भी गति मिलेगी. एनएच 139 के चौड़ीकरण में देरी के कारण सड़क सुरक्षा की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel