अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी बैरांव के सरपंच व संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर उन्होंने अंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में अंबा निवासी महेश सिंह व उनके पुत्र अंकुश कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. वे तकरीबन 15 वर्ष से अंबा के देव रोड में मकान बनाकर रहते हैं. गुरुवार की शाम पांच बजे घर से बाहर टहल रहे थे. इसी क्रम में अचानक दोनों आरोपियों द्वारा उन पर लाठी डंडा व रड से वार से वार किया गया. इस बीच बैरांव गांव निवासी प्रिंस कुमार एवं सुधीर सिंह द्वारा उन्हें बचाया गया. सरपंच ने आवेदन में बताया है कि दोनों अभियुक्त ने उनकी बेटी पर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी है. इधर सरपंच की पिटाई के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रास्ता से संबंधित विवाद से जुड़ा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

