20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : रोड ढलाई में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रोकवाया काम

Aurangabad News : शहर के मुख्य बाजार में सात-आठ महीने से चल रहा काम

दाउदनगर. शहर के मुख्य बाजार में नगर पर्षद द्वारा पीसीसी रोड और नाला का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग सात-आठ महीने से काम चल रहा है और पूरे बाजार में ट्रैफिक सिस्टम अस्त- व्यस्त है. वहीं पीसीसी रोड के निर्माण के साथ ही इसके गुणवत्ता पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. ज्ञात हो कि शहर के लखन मोड़ से लेकर चर्च के पास तक कई भागों में बांट कर पीसीसी रोड व नाला निर्माण का टेंडर नगर पर्षद द्वारा कराया गया. कार्य आवंटित होने के बाद अलग-अलग भागों में संवेदकों द्वारा काम कराया जा रहा है.अभी तक जिस भाग में पीसीसी रोड का निर्माण कराया गया है, उसकी गुणवत्ता पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि बनने के साथ ही पीसीसी रोड का गिट्टी दिखाई देने लगा है .कितना दिन रोड चल पाएगा यह कहना मुश्किल है. दूसरी ओर, सोमवार को हम दर्द दवाखाना के पास से श्री राम मंदिर तक वाले भाग में पीसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था. निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय नागरिकों ने सत्संग नगर गली के पास काम को रुकवा दिया. काम के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए नागरिकों द्वारा रोष जताया गया. संवाद भेजे जाने तक बीडीओ मो जफर इमाम नागरिकों से बात करने पहुंचे थे और नागरिकों की बातों को उन्होंने सुना.

मानक के अनुरूप मेटेरियल की गुणवत्ता नहीं

रोष जता रहे नागरिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आठ इंच के बजाय मात्र करीब तीन इंच थिकनेस दिया जा रहा है. एक बोरा सीमेंट के साथ डेढ़ बोरा बालू और तीन बोरा गिट्टी डालने के बजाय एक बोरा सीमेंट में तीन बोरा बालू और छह बोरा गिट्टी डाला जा रहा है. नागरिकों ने मटेरियल निर्माण का एक स्लीप भी दिखाया. यह स्लिप उस मशीन से निकला हुआ है, जिस मशीन से निर्माण सामग्री की मिलावट की जा रही है.जेई द्वारा ऑनलाइन कैमरा स्वीकार किया गया कि एक, तीन, साढ़े चार डाला जा रहा है. आक्रोशित लोगों द्वारा काफी देर तक जेई को रोक कर रखा गया. सूत्रों से तो यहां तक पता चला कि मुख्य पार्षद गणेश प्रसाद जब पहुंचे तो उन्हें भी नागरिकों के रोष का सामना करना पड़ा और वे वापस चले गए. स्थानीय नागरिकों का कहना था कि जिस प्रकार से पीसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है और जिस प्रकार से अनियमितता जा रही है,उस प्रकार से छह महीने भी रोड चलना मुश्किल हो जायेगा. स्थानीय नागरिकों की मांग थी कि अभी जो मेटेरियल गिरा हुआ है ,उसे हटवाया जाए और सोमवार को जो ढलाई हुई है, उसको तुड़वाकर नये सिरे से ढलाई कराया जाये. लोगों का यह भी कहना था कि कार्यस्थल पर स्टीमीट बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है. गुणवत्ता के मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इसकी व्यापक स्तर पर जांच कराए जाने की जरूरत है.

नप कार्यालय परिसर में बन रहा मेटेरियल

शहर में जो पीसीसी रोड बनाया जा रहा है, उसका मटेरियल नगर पर्षद कार्यालय परिसर में बनाया बनाया जा रहा है. सूत्रों से पता चला कि संवेदकों द्वारा गिट्टी, बालू व सीमेंट कार्यालय परिसर में ही लाया जा रहा है और वहीं पर मिलावट करने वाली मशीन से मिलावट करते हुए मेटेरियल का निर्माण कराया जा रहा है.

नहीं मिल सका इ का पक्ष

इस संबंध में ईओ ऋषिकेश अवस्थी का पक्ष जानने के लिए शाम 6:31 बजे उनके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. पता चला कि वे अवकाश पर चले गए हैं और सिटी मैनेजर विनय प्रकाश प्रभार में हैं. सिटी मैनेजर ने बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी उन्हें अभी तक नहीं है. वे जिला में मीटिंग में चले गये थे. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने बताया कि मुहल्ला संवाद में हैं. संवाद भेजे जाने तक उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. विकास कार्यों में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel