रफीगंज. वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा रफीगंज शहर में रोड शो किया गया. इसमें वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार सहित अन्य वरीय नेता शामिल हुए. प्रखंड क्षेत्र के रेगनियां मोड़, टकरा मोड़, डाकबंगला मोड़, शिवगंज बस स्टैंड, कलाली मोड़, नसरुल मियां मोड़, महाराजगंज मोड़, निचलीडिह चरकावां, गोरडिहा मोड़ सूर्य मंदिर के समीप महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. स्वागत में रेगनियां ही नहीं शिवगंज से लेकर औरंगाबाद-गयाजी जिले के सीमा क्षेत्र अमवां-सिमवां गांव तक सड़क पर बैनर पोस्टर से जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये थे. वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में रोड शो करते हुए राहुल गांधी ने लोगों को वोट चोरी के खिलाफ जागरूक किया. कहा कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी किया जा रहा है. मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साजिश रची जा रही है. इधर, रोड शो को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती हर चौक-चौराहों पर की गयी थी. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि एक साजिश के तहत मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम काटा जा रहा है. जो संविधान के विरुद्ध है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, विधायक मो नेहालुद्दीन, सदर एसडीपीओ दो चंदन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, थानाध्यक्ष शंभू कुमार, अपर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, एसआई कुशो कुमार, सोनाली, ध्रुव कुमार, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार, उमेश कुमार, कांग्रेस नेता हस्सान सिद्धिकी, बौर पैक्स अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ गुलाम शाहिद, राजद जिला महासचिव रणविजय यादव, राजद प्रदेश सचिव कमलेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह यादव, पूर्व मुखिया एस शहजादा शाही, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान, नगर पार्षद टप्पू यादव, महफूज आलम आदि शामिल थे.
पूर्व चेयरमैन के नेतृत्व में किया गया स्वागत
रफीगंज. वोटर अधिकार यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी सहित विधायक, सांसद व महागठबंधन के समर्थकों का स्वागत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन डॉ गुलाम शाहिद ने किया. अपने समर्थकों के साथ पूर्व चेयरमैन ने पोस्ट ऑफिस गली मोड़ पर नेताओं पर फूल बरसाये. डॉ गुलाम शाहिद ने बताया कि वोटरों का नाम हटाकर जनता को वोट के अधिकार से वर्तमान सरकार मरहूम रखना चाहती है. महागठबंधन बर्दास्त नहीं करेगा. वोट देना यहां की जनता का मौलिक अधिकार है. यह अधिकार बचाये रखने के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद योगेंद्र यादव, मुकेश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

