देव. वोटर अधिकार यात्रा पर निकले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सूर्य नगरी देव पहुंचे. भगवान भास्कर के दरबार में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगायी. पूजा-अर्चना के साथ मत्था टेका व देश के साथ-साथ बिहारवासियों की खुशहाली की कामना की. सूर्य मंदिर के चारों तरफ घूमकर पौराणिकता की जानकारी ली. एक-एक चीजों को ध्यान से देखा. मंदिर के पुजारी राजेश पाठक ने परंपरा व विधि विधान के साथ भगवान की पूजा करायी. राहुल गांधी व तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ में वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कुटुंबा विधायक राजेश राम, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नवीनगर विधायक डब्लू सिंह भी मौजूद थे. इससे पहले खुली जीप में बैठकर राहुल गांधी देव की सड़कों से गुजरे. पूरे रास्ते में लोगों ने जगह-जगह यात्रा से संबंधित झंडे व बैनर के साथ स्वागत किया. रास्ते में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता पार्टियों के झंडे के साथ उत्साहित दिखे. सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, योगेंद्र सिंह, रामचंद्र चौरसिया आदि सदस्यों ने अंगवस्त्र व सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न प्रदान कर दोनों नेताओं का स्वागत किया. श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्यों से बातचीत की. श्रद्धालुओं के लिए किये गये प्रबंधों की भी जानकारी ली. मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधा और प्रबंधों की सराहना की. दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए लिखा कि प्राचीन देव सूर्य मंदिर में उन्हें दर्शन का अवसर मिला. हर अंधकार से लड़कर न्याय के सूर्योदय की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

