रफीगंज. रफीगंज शहर के बडी दुर्गा देवी स्थान परिसर मे रामनवमी पर्व को लेकर सामूहिक पूजा कमेटी की बैठक रविवार की रात आयोजित की गयी. छह अप्रैल को रामनवमी पर्व के दिन भव्य जूलूस व झांकी निकालने की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता वैश्य समाज के प्रखंड अध्यक्ष शंकर शौंडिक व संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप उर्फ कारू प्रसाद ने किया. इस बैठक के दौरान रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार भी शामिल हुए. इसमें कार्यक्रम तथा रूट चार्ट की जानकारी ली. शंकर शौंडिक, दिलीप उर्फ कारु, संतोष गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि रफीगंज शहर की सभी जगहों के जुलूस बड़ी दुर्गा देवी स्थान के समीप एकत्रित होता है. इसके बाद काली स्थान तक जायेगा. वहां से वापस आकर थाना परिसर में अखाड़ा खेलकर पुन: देवी स्थान से होते नगर भ्रमण होगा. मेन बाजार, स्टेशन रोड, महराजगंज रोड होते हुए बस स्टैंड आकर समाप्त होगी. महावीरी अखाड़ा महराजगंज का जुलूस न्यू एरिया जाकर राजा बिगहा पुल से लोहार पटी से मुरली चौक से होते हुये बडी दुर्गा देवी स्थान आकर अखाड़ा में मिलेगा. माड़ीपुर व कियाखाप का जुलूस बड़ी दुर्गा देवी स्थान जायेगा. इसके लिए सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में प्रदीप उर्फ बाबू प्रसाद, राजू गूप्ता, रंजीत मिश्र, संजय योगी, रवींद्र कुमार, शिवनंदन प्रसाद, बिनय कुमार, सूरज, प्रकाश कुमार, आदित्य कुमार, कौशल कुमार, अरूण विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, राजू गूप्ता, दिलीप कुमार, बिनय कुमार, गोलू कुमार, अंकित, अमन, राजेश कुमार, अमीर कुमार, सुरेश प्रसाद सोनी, सूरज कुमार गुप्ता, सूरज कुमार आदि मौजूद थे. रफीगंज. रफीगंज शहर के बडी दुर्गा देवी स्थान परिसर मे रामनवमी पर्व को लेकर सामूहिक पूजा कमेटी की बैठक रविवार की रात आयोजित की गयी. छह अप्रैल को रामनवमी पर्व के दिन भव्य जूलूस व झांकी निकालने की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता वैश्य समाज के प्रखंड अध्यक्ष शंकर शौंडिक व संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप उर्फ कारू प्रसाद ने किया. इस बैठक के दौरान रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार भी शामिल हुए. इसमें कार्यक्रम तथा रूट चार्ट की जानकारी ली. शंकर शौंडिक, दिलीप उर्फ कारु, संतोष गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि रफीगंज शहर की सभी जगहों के जुलूस बड़ी दुर्गा देवी स्थान के समीप एकत्रित होता है. इसके बाद काली स्थान तक जायेगा. वहां से वापस आकर थाना परिसर में अखाड़ा खेलकर पुन: देवी स्थान से होते नगर भ्रमण होगा. मेन बाजार, स्टेशन रोड, महराजगंज रोड होते हुए बस स्टैंड आकर समाप्त होगी. महावीरी अखाड़ा महराजगंज का जुलूस न्यू एरिया जाकर राजा बिगहा पुल से लोहार पटी से मुरली चौक से होते हुये बडी दुर्गा देवी स्थान आकर अखाड़ा में मिलेगा. माड़ीपुर व कियाखाप का जुलूस बड़ी दुर्गा देवी स्थान जायेगा. इसके लिए सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में प्रदीप उर्फ बाबू प्रसाद, राजू गूप्ता, रंजीत मिश्र, संजय योगी, रवींद्र कुमार, शिवनंदन प्रसाद, बिनय कुमार, सूरज, प्रकाश कुमार, आदित्य कुमार, कौशल कुमार, अरूण विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, राजू गूप्ता, दिलीप कुमार, बिनय कुमार, गोलू कुमार, अंकित, अमन, राजेश कुमार, अमीर कुमार, सुरेश प्रसाद सोनी, सूरज कुमार गुप्ता, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

