अंबा. कुटुंबा थाना की पुलिस ने बेस कैंप पर हमला मामले में फरार चल रहे आरोपित शुभम सिंह के झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरा गांव स्थित घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तिहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य कर रही कंपनी के धनिबार गांव स्थित बेस कैंप पर हमले किये जाने के मामले में शुभम सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज है. वह मूल रूप से गया का रहने वाला है. लेकिन फिलहाल वह उक्त गांव में अपने मामा के घर रहकर अपराधी गतिविधियों को अंजाम देता है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुटुंबा थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा उसके घर पर इश्तिहार चस्पाया गया है. बताया कि यदि इसके बावजूद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं होता है तो उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि कुछ माह पहले तीन बाइक पर सवार होकर आये हथियारबंद अपराधियों ने भारतमाला परियोजना के तहत कोलकाता वाराणसी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में लगी कंपनी के धनिबार स्थित बेस कैंप पर मेन गेट के पर 23 दिसंबर को फायरिंग किया था. फायरिंग करने के उपरांत अपराधी पर्चा छोड़कर फरार हो गये थे. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने 7.65 एमएम का तीन खोखा भी बरामद किया था. इसके साथ ही अपराधियों द्वारा फेंका गया पर्चा भी जब्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है