दाउदनगर. मध्य विद्यालय जमुआवां में अगले सत्र के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए एक बैठक बुलायी गयी. इस बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के पदेन अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य संगीता देवी ने की. संचालन प्रधानाध्यापक डॉ मधेश्वर सिंह ने किया. पर्यवेक्षक के रूप में रामविलास सिंह हाइ स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान सिंह व समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता उपस्थित थे. मौके पर शिक्षक बसंत कुमार, चंदन कुमार, शंभू कुमार ललन, पीयूष कुमार यादव के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में नव चयनित सचिव विजयंती देवी वार्ड सह पदेन अध्यक्ष संगीता देवी एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर अपने-अपने मां के नाम पर एक पौधा लगाया. प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को बताया पर्यावरण की बेहतरी व भावी पीढ़ी की बेहतरी के लिए पेड़ लगाना अनिवार्य है. मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जा रहा है, जिससे भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इन दुष्परिणामों से बचने के लिए पेड़ लगाना ही एकमात्र विकल्प है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

