औरंगाबाद/रफीगंज. रफीगंज-शिवगंज मुख्य पथ के रफीगंज थाना क्षेत्र के चित्रसारी मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने एक ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चार्ट में पलट गया. इस घटना में ऑटो में सवार 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के करमा पांडेय गांव निवासी जीतन बिंद के पुत्र गोपाल बिंद के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में उसी गांव निवासी बसंत बिंद, नीरज कुमार, राज कुमार, राधेश्याम बिंद, सुभगिया देवी आदि शामिल है. घटना शुक्रवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सभी लोग शुक्रवार की सुबह घर से ऑटो पर सवार होकर चित्रसारी गांव स्थित मनरेगा में मजदूरी करने जा रहे थे. उक्त जगह पर मिट्टी कटाई का कार्य चल रहा था. सभी लोग प्रतिदिन ऑटो से ही आते-जाते थे. जैसे ही ऑटो चित्रसारी मोड़ के समीप पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया. स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चार्ट में पलट गया, जिससे उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में गोपाल बिंद, बसंत बिंद व नीरज कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गोपाल बिंद का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का उपचार किया गया.
लोगों ने छह घंटे तक सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
दुर्घटना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. लगभग छह घंटे तक आक्रोशितों ने सड़क जाम रखा. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. घटना की सूचना पर रफीगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. कुछ देर बाद रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर रामजी कुमार, अंचलाधिकारी रामकुमार रमन, एएसआइ एसके पासवान, पीटीसी सुनील सिंह के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. इसके बाद आवागमन शुरू कराया गया. इधर, जानकारी मिली कि सदर अस्पताल में गोपाल बिंद की मौत के बाद परिजन शव लेकर रफीगंज थाना पहुंचे. रफीगंज थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में भी मातम पसरा हुआ है.परिवहन विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि पीड़ितों को प्रदान की जायेगी
थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि चित्रसारी मोड़ के समीप स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर हुई है. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रभारी अंचलाधिकारी रामकुमार रमन ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत परिवहन विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि पीड़ितों को प्रदान की जायेगी. घटना पर भाजपा जिला मंत्री सुबोध कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, डॉ विकास कुमार, राणा सोनू सिंह, चुन्नू शर्मा सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है