औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के शिवसागर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एनटीपीसी के एक 27 वर्षीय कर्मचारी मौत हो गयी. उसकी पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी बिंदेश्वरी महतो के पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मनोज कुमार शुक्रवार की सुबह बाइक से एनटीपीसी में ड्यूटी करने जा रहे थे. इसी दौरान शिवसागर गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्कॉर्पियो पर सवार अन्य लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया और इलाज में खर्च देने की बात कही. परिजनों का आरोप है कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने मनोज को बारुण अस्पताल पहुंचाकर औरंगाबाद से पैसा लाकर देने की बात कही. जब घायल के परिजनों ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने औरंगाबाद से कुछ लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की. जब डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में उसे रेफर किया तो परिजन मनोज के लेकर औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल पहुंचे.
पता चला कि निजी क्लिनिक के डॉक्टरों ने भी हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन मनोज को लेकर ट्राॅमा सेंटर वाराणसी जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजन मुआवजे की मांग व टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो सवार लोगों को गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस वहां पहुंची और आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. किसी तरह समझौते के बाद स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

