औरंगाबाद ग्रामीण. मॉडल अस्पताल कहा जानेवाले सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के लिए बेड की सुविधा नहीं है. सोमवार को एक महिला मरीज का इलाज टेबल पर घंटों तक किया गया. परिजन बेड खोजते रहे, लेकिन कहीं जगह नहीं मिली. दरअसल, कुटुंबा थाना क्षेत्र के लोहरचक निवासी कलावती देवी को बिच्छू ने डंक मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी. वह अपने गांव के ही खलिहान में कुछ काम कर रही थी. इसी दौरान बिच्छू ने डंक मार दिया. महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर परिजन उसे रेफरल अस्पताल कुटुंबा लेकर पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल में महिला को इलाज के लिए बेड नहीं मिला. इमरजेंसी वार्ड के रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर टेबल पर महिला का घंटों तक इलाज किया गया. परिजन बेड की मांग करते रहे गये, लेकिन एक भी बेड खाली न रहने के कारण उसे नहीं मिला. अंततः महिला को किसी दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को मरीजों की अधिक भीड़ होने के कारण बेड पर जगह नही मिली होगी, लेकिन मरीजों की सुविधा का हर प्रकार का ख्याल रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है