11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : बकरीद पर अदा की गयी नमाज, मांगी तरक्की की दुआ

Aurangabad News :बकरीद को लेकर जिलेभर में सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बलों के साथ तैनात रहे दंडाधिकारी

औरंगाबाद ग्रामीण. कुर्बानी का त्योहार बकरीद शनिवार को पूरे जिले में मनाया गया. बकरीद पर सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. बकरीद त्याग और अल्लाह के प्रति अटूट विश्वास का त्योहार है. पूर्व से निर्धारित समय के अनुसार विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी और देश की तरक्की की दुआ मांगी गयी. वहीं बकरीद को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही. शहर में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह सक्रिय रहे. वे दल-बल के साथ घूम-घूमकर जायजा लेते रहे. वहीं, नगर थाना की पुलिस क्षेत्र में गश्ती करती रही. सभी से सौहर्दापूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गयी. बकरीद त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह भी दिखा. सभी चौह-चौराहों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखे. इधर, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने भी विभिन्न जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

रफीगंज में मनायी गयी बकरीद

रफीगंज शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. बकरीद त्याग और अल्लाह के प्रति अटूट विश्वास का त्योहार है. यह पैगंबर हजरत इब्राहिम (अलैहिस्सलाम) के महान बलिदान की याद में मनाया जाता है. शहर के महाराजगंज, इमादपुर, राजा बागीचा, हाजीपुर गोला, सदर बाजार, रजा नगर, ईदगाह एवं ग्रामीण क्षेत्र के केराप, फिदा बिगहा, हाजीपुर, काजीचक, शेरा बिगहा, चरकावां, अहमदपुर, सुल्तानपुर सहित अन्य जगहों की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. त्योहार को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. डॉ जनजमुल इस्लाम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ गुलाम शाहिद, पूर्व मुखिया नेशात अहमद, खाजा अतीक रजा, मौलाना मोहम्मद, मौलाना अफसर रजा, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, वार्ड पार्षद नुरुल होदा खां, सुहैल आरजू, मुखिया सराज अंसारी, लक्खू खां, मुखिया जैनुल अंसारी, पूर्व मुखिया एस शहजादा शाही, फहद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खां, मो हासिब सहित अन्य लोगों ने एक-दूसरे से गले मिले.

परंपरापूर्वक मनाया गया बकरीद का त्योहार

दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुराना शहर स्थित ईदगाह के साथ-साथ शहर के सभी मस्जिदों एवं ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों में बकरीद की नमाज सामूहिक रुप अदा की. पुराना शहर स्थित ईदगाह पर बकरीद की नमाज अदा की गयी. शहर के बड़ी मस्जिद, मदीना मस्जिद, बारादरी मस्जिद, इब्राहिम शहीद मस्जिद, चूड़ी बाजार मस्जिद, गोला मुहल्ला मस्जिद, अब्दुल बारी रोड मस्जिद, मौलाबाग मस्जिद, तरारी मस्जिद, मुस्लिमाबाद मस्जिद, आस्ताना मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. बकरीद को लेकर सभी चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस द्वारा गस्ती भी की जा रही थी.

गले मिलकर अमन-चैन की मांगी दुआ

ओबरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर उत्साह के साथ बकरीद मनाया. कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे का है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने निर्धारित समय पर मस्जिद में जाकर नमाज अदा की एवं एक-दूसरे की तरक्की व अमन-चैन की दुआ मांगी. बकरीद को लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती दिखी. मुखिया प्रतिनिधि गोविंद अग्रवाल, पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, मो इरफानुल हक समेत कई लोगों ने बकरीद के मौके कर एक-दूसरे को बधाई दी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार भी शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सजग दिखे. फेसर थाने के विभिन्न क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनायी गयी. करसावां, फेसर, पोखराहां, सिमरा समेत कई जगहों पर निर्धारित समय पर मस्जिदों मे नमाज अदा की गयी. थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बच्चों को बैलून देकर उत्साहित बढ़ाया. बभनडीहा, कारा समेत अन्य जगहों पर बकरीद मनाया गया. मो सफी अहमद, औरंगजेब आलम, वारसी, मास्टर अंजुम, मो नजीबुल्लाह, मो फरमानुल्लाह गले मिले.

देव में नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

देव. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बकरीद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के बीच मनाया गया. इस पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सुबह मस्जिदों में नमाज अदा की और अमन चैन की दुआएं मांगी. वहीं एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. ईद उल अजहा के इस पर्व में नमाज के बाद हजरत इब्राहिम के तारीफों पर कुर्बानी की यादगार के तौर पर व खुदा के नाम पर बकरे की कुर्बानी दी गयी. देव, केताकी, बालूगंज, बिशनपुर, बाला पोखर आदि गावों में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया.

ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ा गया नमाज

हसपुरा. बकरीद त्योहार को लेकर प्रखंड के सभी जगहों पर ईदगाह व मस्जिदों में धर्मावलंबियों ने नमाज पढ़ा. सभी जगहों पर पुलिस का गश्ती दल घूम-घूम कर निगरानी करता रहा. अमझरशरीफ के पुरानी जामा मस्जिद में आबिद कादरी व दारूल उलूम सैयदना मस्जिद में नमाज अदा करा रहे मौलाना युनूस, मौलाना अख्तर, हाफिज पैगाम ने कहा बकरीद का त्योहार समर्पण और बलिदान का प्रतीक है. इस्लाम धर्म में बलिदान का बहुत अधिक महत्व है. ईद-उल-अजहा पर्व हमें सच्चाई की राह पर चलते हुए हर तरह की कुर्बानी देने की प्रेरणा देता है. नमाज में शामिल भोला कुरैशी, ताहिर कुरैशी, शाहबाज अंसारी, मो तसउअर सहित तमाम लोगों ने अमन चैन व सुख समृद्धि की दुआ मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel