औरंगाबाद शहर.
देव प्रखंड के हसौली पंचायत के मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक पर आधा दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने मनमाना और दबंगई करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को उक्त वार्ड सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और इससे संबंधित पत्र डीएम को सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की. उप मुखिया रंजू देवी, वार्ड सदस्य संध्या देवी, निर्मला देवी, रामकली देवी, पंकज कुमार, भीम सिंह, सुनीता देवी और राकेश कुमार द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र डीएम को सौंपा गया है. इन्होंने डीएम से कहा है कि पंचायत की मुखिया व उनके पति मनमाने तरीके से योजना पारित कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर रहे है. आरोप लगाया कि जिस दिन ग्राम सभा बुलाते है उस दिन न मुखिया आती है और न पंचायत सचिव. हम सभी नौ वार्ड सदस्य सभा स्थल से लौट जाते है. बाद में बिना सूचना के बैठक पंजी पर मिलीभगत से दो-तीन वार्ड सदस्यों से हस्ताक्षर कराकर नई योजना पारित कर लेते है और काम शुरू कर देते है. यह भी आरोप लगाया कि एक भी योजना पूर्ण कार्यकारिणी बैठक में पारित नहीं की गयी है. वित्तीय वर्ष 2024-25 की जांच कर कार्रवाई की जा सकती है. इसी तरह मुखिया एवं रोजगार सेवक द्वारा गलत तरीके से फर्जी मजदूरों के नाम पर राशि की निकासी की जा रही है. बिना चापाकल लगाये राशि निकाल ली गयी. डीएम के समक्ष उक्त वार्ड सदस्यों ने कई अन्य आरोप भी लगाये है. साथ ही जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

