औरंगाबाद कार्यालय. बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बुधवार को इंडिया महागठबंधन में शामिल घटक दलों का बिहार बंद असरदार रहा. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहीं, सड़क जाम किया, तो कहीं आगजनी कर आवाज बुलंद की. चुनाव आयोग और एनडीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फैसले पर पुनर्विचार करते हुए उसे वापस लेने की मांग की. पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव ई सुबोध कुमार सिंह, कौलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि गरीबों का हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है, जो कभी सफल नहीं होने देंगे. पहले सरकार ने नोटबंदी कर गरीबों को परेशान किया, और अब वोट बंदी के जरिये उन्हें मतदान से वंचित करना चाहती है. विरोध प्रदर्शन में राजद, कांग्रेस, वाम दल, वीआइपी और युवा शक्ति (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल थे. वैसे प्रदर्शन में विधायक मो नेहालुद्दीन, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जिला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव, उदय उज्जवल, सुरेंद्र यादव, विकास पासवान, पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ संजय यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, उप प्रमुख बादशाह यादव, सत्येंद्र यादव, संतोष यादव, वरिष्ठ नेता विनय प्रसाद, राजेश गुप्ता, अनिल टाईगर, युवा नेता संतोष यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, अरविंद सिंह, चुलबुल सिंह, पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, संजीत यादव, विजय कुमार यादव उर्फ गोलू यादव, मनोरमा देवी, रूपा पासवान, मंजू देवी, सरोज देवी, विकास यादव, सुशील यादव, चंदन कुमार, सतेंद्र यादव, उदय भारतीय, युवा नेता राहुल यादव, सोनू यादव, जिला सचिव मुनारिक राम, सीपीएम रामचन्द्र यादव, वीआइपी जगदीश चौधरी आदि शामिल थे.
अंबा चौक को जाम कर किया प्रर्दशन
अंबा. मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अंबा चौक पर कर विरोध प्रदर्शन किया. बंदी का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के बहाने एनडीए सरकार लोगो को मतदान करने की अधिकार छिनना चाहती है. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, कांग्रेस एससी एसटी पर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम, युवा प्रकोष्ठ के कटुंबा विधानसभा अध्यक्ष अजय तिवारी, माले प्रखंड सचिव रमेश पासवान, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार यादव, नंद कुमार सिंह यादव, अजय राम, मुखिया मंजीत कुमार यादव, रविंद्र यादव, अंकित कुमार, रवींद्र कुमार, संजय कुमार तेजा, रामाकांत पांडेय, आजम इमाम, शंकर गुप्ता व कृष्णदेव यादव समेत दर्जनों लोग थे. कार्यकर्ताओं ने कई तरह के नारे से वर्तमान एनडीए सरकार का विरोध जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

