रफीगंज. कासमा थाने की पुलिस ने अपहृत युवक को उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्टेशन से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि इसी माह 15 मई को भदुकी खुर्द निवासी मुमताज आलम ने अपने पुत्र के अपहरण किए जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन में उल्लेख किया था कि दुकान से युवक को अज्ञात लोगों द्वारा 13 मई को अपहरण कर लिया गया. मामले में कांड संख्या 60/2025 दर्ज की गयी. इसी बीच उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्टेशन से आरपीएफ के माध्यम से सूचना मिली कि अपहृत युवक उनके पास है. सूचना पर कासमा थाने की पुलिस वहां पहुंची और युवक को बरामद कर थाने लायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का सीमेंट, बालू व छड़ से संबंधित दुकान है. एक डायरी जिसमें 25-30 लाख रुपये का हिसाब था जो खो गया. घर में परिजनों ने डांट लगायी, जिसके बाद मानसिक तनाव में वह घर से फरार हो गया. अपहरण की बात गलत थी. युवक के बयान के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है