29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: योजनाओं काे अंतिम बसावट तक पहुंचाना सबका दायित्व : बीडीओ

Aurangabad News: 20 सूत्री क्रिन्यावयन समिति की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

हसपुरा.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति का बैठक हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रकांत मुन्ना व संचालन बीडीओ सह क्रियान्वयन समिति सचिव प्रदीप कुमार चौधरी ने किया. अध्यक्ष ने बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सदन की कार्यवाही में दर्ज करने का आदेश दिया. हालांकि, बीडीओ ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सदन से आग्रह है कि पहली बैठक होने के कारण एक मौका दिया जाये अगली बार से कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार ने डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाये जा रहे विशेष विकास शिविर की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि शिविरों में मिले 3612 आवेदनों में से 2881 का निबटारा कर दिया गया है. 76 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र का आवेदन लंबित है. जीविका बीपीएम आलोक सिन्हा ने महिला संवाद की उपलब्धियों पर चर्चा की. हसपुरा बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने और शौचालय की व्यवस्था करने पर चर्चा हुई. सदन में कमेटी के सदस्य कौशलेंद्र कुमार उर्फ कौशल शर्मा ने आपूर्ति विभाग के कर्मियों पर राशनकार्ड बनाने में दो से तीन हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया. हालांकि, एमओ अभिनीत कुमार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कागजात की कमी कारण राशनकार्ड कार्ड का आवेदन रिजेक्ट होता है. अगर उनके कार्यालय में रिश्वत की मांग की जाती है तो उन्हें सूचना दे, ताकि कार्रवाई की जा सके.

अनियमितता की जांच के लिए बीडीओ के नेतृत्व में होगा जांच

बीडीओ प्रदीप कुमार ने किा कि प्रखंड के कोइलवां व परणपुरा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की गुटबाजी चरम पर है. कभी भी मारपीट हो सकती है. प्रभारी बीइओ अशोक कुमार को दोनों विद्यालय के सारे शिक्षकों को अलग-अलग विद्यालय में नियुक्त करने का निर्देश दिया. वहीं, रघुनाथपुर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब रहने का मामला अध्यक्ष ने उठाया, सदन के सारे सदस्यों ने दोनों मुद्दों का समर्थन कर प्रस्ताव पारित किया. कस्तूरबा बालिका विद्यालय में अनियमितता की जांच के लिए बीडीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.

अधिकारियों ने योजनाओं की दी जानकारी

बैठक में थाना से आये अपर निरीक्षक पवन कुमार ने थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर व शराब धंधेबाजों पर सख्त कार्रवाई की जानकारी दी. सीडीपीओ ओणम, मनरेगा पीओ शशी कुमारी, बीपीआरओ बीरेंद्र कुमार, एलइओ दीपक कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुश कुमार ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. बैठक समाप्ति से पहले पहलगाम में मारे गये पर्यटकों व शहीद सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रेश पटेल, पीएचइडी उपेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि कृष्णा भारती, विधायक प्रतिनिधि सचिन कुमार, वीरभद्र सिंह, जयकृष्ण पटेल, सतीश चंद्रवंशी, श्रीकांत वर्मा, ललन पंडित, गंगादेयाल पासवान, पूनम देवी, राधिका सोनी आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel