17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: अनुसूचित जाति टोलाें में कैंप लगाकर योजनाओं की दी गयी जानकारी

Aurangabad News:मौजूद रहे 22 विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मी, आवेदन पर किया गया त्वरित कार्रवाई

अंबा.

जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग 10 पंचायतों के अनुसूचित जाति के टोले में कैंप लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई. कैंप में विभिन्न 22 विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. घेउरा पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित कैंप को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रखंड एवं जिला कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. इसके लिए गांव-गांव में कैंप लगाये जा रहे है. अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के गांव एवं टोला का चयन किया गया है. वैसे ग्रामीण जो कल्याणकारी योजना से वंचित है. वे कैंप में आवेदन देकर लाभ ले सकते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, नल जल योजना, शौचालय, विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना, बिजली कनेक्शन, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम समेत विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को निश्चित रूप से लाभ दिया जाएगा. आप किसी बिचौलिया के चक्कर में ना पड़े. कैंप में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद है. आवेदन देकर तुरंत लाभ ले सकते हैं. बीपीआरओ हरेंद्र कुमार चौधरी ने पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस क्रम में आवेदन भी लिया गया. इधर सुही पंचायत अंतर्गत विशुनपुर अनुसूचित जाति टोला में आयोजित कैंप को संबोधित करते हुए बीडब्ल्यूओ शिशिर कुमार रंजन ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. विकास मित्र द्वारा लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही कैंप लगाकर आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. इसके अलावा परता पंचायत के भालूवाडी खुर्द, जगदीशपुर पंचायत के नटवा परसावां, वर्मा पंचायत के नरसिंघा व अध्यान खाप, बलिया पंचायत के सिमरी एवं दसौती व देशपुर, तेलहारा पंचायत के भरथ, डुमरा पंचायत के कसौटी व बेलाई सिमरी गोटी, घेउरा पंचायत के खैरा हरनाथ टोला, पिपरा बगाही पंचायत के बंदुआ, बैरावं पंचायत के बभंडीह व बैरांव आदि जगहों पर कैंप लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई. कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि मैट्रिक पास युवा प्रशिक्षण लेकर स्वालंबी बन सकते हैं. इसके लिए प्रखंड स्तर पर केंद्र का संचालन किया जा रहा है. घेउरा में आयोजित कैंप में कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र विजार्ड कंप्यूटर के प्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी के अलावा पंचायत के मुखिया, विकास मित्र, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel