27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: सोना चमकाने के नाम पर हजारों के आभूषण उड़ा ले गये शातिर

प्रोफेसर की पत्नी हुई ठगी की शिकार, गांव में घुम-घुम कर शातिर ठगो ने अब तक दर्जनों महिलाओं को लगाया है चूना

कुटुंबा. अगर आपके घर की महिलाएं सोने के आभूषण धारण करने की मन में शौक रखती हैं, तो उन्हें ठगों से सचेत रहने की जरूरत है. जरा सा चूक हुई न कि वे ठगी की शिकार हो सकती हैं. आये दिन इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे है. अब तक शातिर ठगो ने गांव-गांव में घुम-घुमकर सोना-चांदी आदि आभूषण चमकाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं को चूना लगाया है. यहां तक कि अंबा व कुटुंबा बाजार की महिलाएं भी इससे अछूता नहीं रह गयी है. शुक्रवार की दोपहर में महिला कॉलेज अंबा के प्रोफेसर ब्रजनंदन पाठक की पत्नी ठगी का शिकार हो गयी. अज्ञात बाइक सवार शातिरों ने उनके घर पहुंच कर घटना काे अंजाम दिया. इसके पहले इसी थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव की दो महिलाएं व नवीनगर रोड अंबा की महिलाएं भी ठगो के झांसे में आकर जेवरात से अपना हाथ धो बैठी है. पहले के दिनों में धरमपुर गांव निवासी पवई हाईस्कूल के शिक्षक अजय मिश्रा के घर आभूषण साफ करने के नाम पर शातिर ठगों ने उनके पुत्रवधु से तकरीबन 10 लाख रुपये का आभूषण गायब कर दिया था. विदित है कि क्षेत्र में शातिर ठग गिरोह के सदस्य पूरी तरह से सक्रिय है. किसी न किसी तरह से शातिर ठग उन्हें अपने जाल में फंसा ले रसे है. अंबा देव रोड के व्यवसायी अवधेश शर्मा ने सस्ता सोने खरीदने के नाम पर लाखों रुपये गंवा चुके हैं.

ठगों ने कैसे बनाया प्रोफेसर की पत्नी को शिकार

शुक्रवार को करीब 11 बजे बाइक सवार दो शातिर पहुंचे उस समय घर में सिर्फ प्रोफेसर की पत्नी थी. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में कोई घर से बाहर निकलने की जुर्रत नहीं कर रहा था. उसी समय ठगों ने प्रोफेसर की पत्नी से बर्तन साफ कराने की बात कही. हालांकि, चूकि खुद अस्वस्थ चलने के कारण वे इससे इन्कार की. इसी क्रम में ठगों ने उनके आंगन से एक लोटा उठाया व उसमें कुछ केमिकल लगाकर चमका दिया. इसके बाद प्रोफेसर की पत्नी को व्यवहार व विश्वास में लेकर उनका पायल साफ कर दिखाया. इतने देर में वे पूरी तरह से ठगों के झांसे में आ चुकी थी. इसके बाद ठगों ने उनके गले से सोने के चैन और कान से टप निकालकर चमकाने के लिए मांगा. जब प्रोफेसर की पत्नी अपना कीमती आभूषण ठगों के हवाले कर दिया तब उन्हें कुछ केमिकल हाथ में लगाने के लिया दिया. ठगों ने कहा कि आप खुद से साफ कर सकती हैं. इसके बाद बाइक सवार शातिर ठग आभूषण लेकर चलते बने. इनको सोचने-समझने व दरवाजे पर निकलने से पहले ही बाइक पर बैठकर शातिर वहां से फरार हो गये. उक्त गांव के अलावा पूरे क्षेत्र में घटना की चर्चा हो रही है. मामले में प्रोफेसर श्री पाठक ने कुटुंबा थाने की पुलिस को आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस से बताया है कि ठगी की घटना से उन्हें तकरीबन एक लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है.

क्या बताते हैं अफसर

थाना इंस्पेक्टर अक्षयवर सिंह ने कहा कि साइबर अपराध व ठगी की घटना पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए औरंगाबाद की पुलिस तत्पर है. इसके लिए प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाता रहा है. इसके बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे है. इस तरह के अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आम नागरिक की सहयोग अपेक्षित है. अगर किसी को संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना देना चाहिए. प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले में एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel