13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : फूफा के प्रेम में पागल हो कर करायी पति की हत्या

Husband murdered रिश्ते का कत्ल : फूफा ने हायर किया शूटर, फूफा से सरबेटी के प्रेम में प्रियांशु को गंवानी पड़ी जान

औरंगाबाद कार्यालय. नवीनगर की चर्चित प्रियांशु हत्याकांड का आखिरकार खुलासा हो गया. घटना के बाद से जो उम्मीदें जतायी जा रही थी उसकी सच्चाई सामने आ ही गयी. प्रियांशु की हत्या के पीछे उसकी ही पत्नी गुंजा देवी और पत्नी के फूफा कारण बने. फूफा और भतीजी साले की लड़की के प्रेम प्रसंग में प्रियांशु की हत्या कर दी गयी. बड़ी बात यह है कि गुंजा ने पति प्रियांशु की हत्या करने में अहम भूमिका निभायी. हत्या की साजिश रचने वाले फूफा के साथ शूटर हायर किया और फिर उसकी हत्या करवा दी. पत्नी ने शूटरों को लोकेशन दिया. वैसे पुलिस ने प्रियांशु की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान हत्याकांड से पर्दा उठ गया. गिरफ्तारी और खुलासे से संबंधित जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने साझा की है.

24 जून को वाराणसी से लौटने के दौरान प्रियांशु की हुई थी हत्या

पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बताया कि 24 जून की शाम में नवीनगर थाना क्षेत्र के लेंबो खाप मोड़ के समीप अपराधियों ने बाइक सवार प्रियांशु कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संदर्भ में 25 जून को नवीनगर थाना कांड संख्या-205/25 दर्ज दर्ज की गयी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संजय पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी थी. गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्रियांशु कुमार सिंह की पत्नी गुंजा सिंह के अलावा राज्य अंतर्गत गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के रामाबांध धूरुआ गांव निवासी महेंद्र चौबे के पुत्र जयशंकर चौबे और रामाशीष शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा को नवीनगर से गिरफ्तार किया गया.

घटना के 45 दिन पहले ही गुंजा की प्रियांशु से हुई थी शादी

गिरफ्तार अभियुक्ता व बड़वान गांव निवासी रामरूप सिंह की पुत्री गुंजा सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसकी विवाह प्रियांशु कुमार सिंह के साथ घटना के 45 दिन पूर्व हुई थी. विवाह से पहले ही अपने फुफा के साथ 15 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह इस विवाह से खुश नही थी. अपने फूफा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची . जब उसके पति बनारस से वापस लौट रहे थे तब उसने इस बात की सूचना अपने फूफा को दी. फूफा ने शूटर से बात-चीत कर उसके पति के लौटने के क्रम में गोली मारकर हत्या करवाई थी. अभियुक्त जयशंकर चौबे एवं मुकेश शर्मा के द्वारा शूटर को मोबाइल का सीम उपलब्ध करवाया गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel