13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

Aurangabad News: औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर भरथौली के समीप हुई घटना, दाउदनगर के किसी गांव में स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था नीतीश

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 19 वर्षीय युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के हनेया गांव निवासी रविंद्र साव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नीतीश अपने घर से बाइक पर सवार होकर दाउदनगर के किसी गांव में स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था. वहीं उसके साथ चाचा सिकंदर व एक ग्रामीण धर्मदेव दूसरे बाइक पर सवार होकर उसके साथ ही जा रहे थे. सिकंदर बाइक से आगे-आगे जा रहा था और उसके पीछे दूसरी बाइक से चाचा और धर्मदेव जा रहे थे. जैसे ही वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली मोड़ के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन रौंदती हुई फरार हो गयी. अज्ञात वाहन की टक्कर से नीतीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पीछे से बाइक से जा रहे जब उसके चाचा ने देखा तो बाइक रोककर उसे उठाया, लेकिन उसे मृत पाया. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम की भी स्थिति बन गयी. सड़क पर जाम लगने से दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया. इसके बाद उसके चाचा ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, पहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते से ही मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर परिजन बदहवास हालत में सदर अस्पताल पहुंचे और नीतीश को मृत पड़ा देख उसके शव से लिपटकर रो पड़े. सदर अस्पताल के कर्मियों ने की सूचना पर मुफस्सिल थाने एसआइ अमित कुमार, मो रुस्तम व एएसआइ हरिशंकर पासवान सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, घटना की सूचना पर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात भी की और ढांढस बंधाया. चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों लगातार घटनाएं हो रही है. अपनी जान को सुरक्षित रखने के लिए सड़क पर सतर्क होकर चलना होगा. परिजनों ने बताया कि नीतीश दो भाइयों में बड़ा था. उसकी एक बहन भी है. उसके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते है. नीतीश 10वीं कक्षा का छात्र था. घटना के बाद से मां प्रभा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel