10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : एजुकेशन वर्ल्ड में सामान्य ज्ञान वखेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने से एक ओर जहां बच्चों का मूल्यांकन वहीं दूसरी ओर बच्चे पढ़ाई के प्रति प्रेरित होते हैं

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत रिसियप स्थित एजुकेशन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सामान्य ज्ञान व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यालय के संचालक ओम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में पहली से आठवीं कक्षा तक के सैकड़ो बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संचालक ने कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम करने के लिए बच्चों के बीच को पढ़ाई के साथ-साथ खेल खुद व अन्य गतिविधि जरूरी है. इससे बच्चों में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने से एक ओर जहां बच्चों का मूल्यांकन वहीं दूसरी ओर बच्चे पढ़ाई के प्रति प्रेरित होते हैं. कार्यक्रम की देखरेख वरीय शिक्षक योगेश कुमार एवं शब्या सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगी परीक्षा का दौर है. इसके लिए बच्चों को विशेष तैयारी की जरूरत होती है. तैयारी के उपरांत उनका मूल्यांकन करने के उद्देश्य से समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर शिक्षिका वंदना सिंह, अनामिका सिंह, प्रियांशु सिंह, कंचन सिंह, गायत्री देवी आदि थे. कार्यक्रम को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे.

प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य ज्योति माला ने बताया कि सभी कक्षा के बच्चों के लिए अलग-अलग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहली कक्षा में सिद्धांत कुमार, दूसरी कक्षा में प्रतीक एवं सौरभ, तीसरी कक्षा में मधु एवं पम्मी, चौथी कक्षा में लाडली तथा पांचवी कक्षा में खुशबू व सिमरन प्रथम स्थान पर रही. इसी तरह छठी कक्षा में कृष कुमार, सातवीं कक्षा में अमन कुमार एवं आठवीं कक्षा में राजकुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के छात्राओं को दो ग्रुप में बताकर कबड्डी प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें सिमरन कुमारी की टीम ने कृष्ण कुमार की टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इसी तरह बालक के लिए आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकुमार की टीम विजेता रही. वही अरमान आलम की टीम उपविजेता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel