बारुण. नौ माह पहले यानी वर्ष 2024 के जून में बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप वर्ष 2024 के जून माह में ऑटो सहित उसपर लदे बैटरी, सोलर व इन्वर्टर आदि सामाग्रियों को अज्ञात अपराधियो द्वारा लूट लिया गया था. इस मामले में ऑटो चालक कुटुंबा थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी रामाशीष यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस को बताया था कि औरंगाबाद से ल्यूमिनस कंपनी का उक्त सामान ऑटो से तिलौपुर रोहतास लेकर जा रहा था. जैसे ही सनथुआ मोड़ के समीप पहुंचा कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ऑटो सहित सामान लूट लिया. वैसे इस मामले से संबंधित प्राथमिकी बारुण थाने में दर्ज की गयी थी. उस वक्त से पुलिस की जांच व कार्रवाई शुरू थी. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि टेक्निकल टीम व वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से उक्त कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये शातिरों में कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोरियापुर गांव निवासी श्याम कुमार, औरंगाबाद के महुआ शहीद मुहल्ला निवासी विश्वास कुमार, माली थाना क्षेत्र के मेसी बिगहा निवासी बब्लू कुमार और अंबा निवासी अंशुमन कुमार सिंह उर्फ गोलू शामिल है. उक्त सभी की गिरफ्तारी उनके ही घरों से की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की घटना में उपयोग होने वाले दो बाइक और चार मोबाइल को बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिली उसके आधार पर झारखंड से चोरी गयी बाइक बरामद हुई. चोरी गये ऑटो व अन्य सामानों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

