औरंगाबाद शहर.
औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने संसद भवन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से एनएच 139 पटना-औरंगाबाद के फोरलेनिंग से संबंधित विषय को लेकर मुलाकात की. इस मौके पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह भी उपस्थित थे. पटना-औरंगाबाद एनएच-139 सड़क के चौड़ीकरण को लेकर बहुत सकारात्मक बातचीत केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद के बीच हुई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विभाग से संबंधित अधिकारियों को फोरलेनिंग कार्य को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इस कार्य को लेकर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद कालीचरण सिंह के साथ परिवहन मंत्रालय के सचिव पी उमाशंकर से पिछले दो दिन पहले मुलाकात की थी व सभी विषयों पर चर्चा की गयी थी. पूर्व सांसद ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञान एवं मोक्ष की धरती गया की गयी घोषणा को याद करवाया और जनहित के लिए शीघ्र इस सड़क को फोरलेनिंग करवाने के लिए आग्रह किया. इस सकारात्मक पहल को लेकर औरंगाबाद जिले के सामजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त किया है और लोगों को यह उम्मीद जगी है कि पूर्व सांसद के अथक प्रयास से यह सड़क का चौड़ीकरण होगा. इस सड़क निर्माण के लिए पूर्व सांसद ने कई बार सांसद रहते लोकसभा में प्रमुखता से उठाया था और इनके पहल पर ही इस योजना को पूर्ण करवाने को लेकर नितिन गडकरी ने घोषणा की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

