गोह. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह गुरुवार को गोह पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार की डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार रहने के बावजूद आम जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार आम जनता के लिए कई लोककल्याणकारी योजनाएं चला रही है. मैय्या सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिये जा रहे हैं. बिजली के क्षेत्र में भी झारखंड सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना लागू की है. इसके उलट बिहार में न तो महिलाओं को कोई सम्मान राशि मिलती है और न ही बिजली मुफ्त है. यहां तक कि छोटे व्यापारी और मजदूर जो 200 यूनिट बिजली खपत करते हैं, उन्हें भी पूरी कीमत चुकानी पड़ती है. उन्होंने बताया कि झारखंड में अधिवक्ताओं के लिए भी कल्याणकारी योजनाएं लागू हैं. गंभीर बीमारी की स्थिति में सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक इलाज का प्रावधान है, जबकि सामान्य इलाज के लिए भी पांच लाख रुपये दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं, बल्कि जनहित में काम करने वाली एक लोकप्रिय सरकार है. डबल इंजन के नाम पर सिर्फ जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और बिहार से डबल इंजन सरकार की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल बिहार में सशक्त विकल्प के रूप में उभर रहे हैं और जनता अब बदलाव चाहती है. मौके पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

