11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व : प्रधान जिला जज

Aurangabad News :विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

औरंगाबाद शहर. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आवासीय परिसर जजेज कॉलोनी में आयोजित किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव डॉ दीवान फहद खान के साथ-साथ सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया. जिला जज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होना चाहिए. जिला जज ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है और पर्यावरण दिवस मनाकर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता है. हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाये हैं जिसके कारण हमारे आस-पास हरियाली दिखाई दे रहा है और हमें छाया प्रदान कर रहा है. इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति के उपर है और प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के संरक्षण का दायित्व सही से निभायें तो शायद हमें कई बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. साल-दर साल बारिश का कम होना, भूजल स्तर कम होना और इसके विपरीत गर्मी के तपन का बढ़ते जाना आदि चींजें सीधे-सीधे इसी पर्यावरण से जुड़ा है. प्राधिकार के सचिव डॉ दीवान फहद खान ने बताया कि पौधारोपण द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ करते हुए आम आदमी को अनेकों बीमारियों से बचाया जा सकता है. कोरोना के दिनों में आक्सीजन की समस्या से रूबरू प्रत्येक व्यक्ति को होना पड़ा है जिसका एक मात्र स्थायी उपाय अत्याधिक मात्रा में पौधारोपण करना ही है. कई तरीके से वृक्ष मनुष्य जीवन के लिए कितना उपयोगी है इसपर प्रकाश डाला. उन्होंने इसकी रक्षा करने तथा ग्लोबल वार्मिग के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए पर्यावरण का संरक्षण और वृहद पौधारोपण बहुत ही आवश्यक है.

प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए

प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और इसकी देखभाल बड़े होने तक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा लगाया गया जब यह पेड़ बड़ा होगा यह देखकर आपके दिल को भी काफी सुकून होगा और ऐसा प्रत्येक व्यक्ति करता है तो सभी जगह हरियाली-ही हरियाली होगी. इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सत्यभूषण आर्या, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम इसरार अहमद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विश्व विभूति गुप्ता, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आनंदिता सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश निशीत दयाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कन्हैया लाल यादव, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आनंद भूषण, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह, उमेश मिश्रा, मनीष कुमार जायसवाल, पंकज कुमार पांडेय, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लाल बिहारी पासवान, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप चंद्रा, राजीव कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शुभांकर शुक्ला सहित सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने फलदार पौधे लगाते हुए इसके संरक्षण पर विशेष बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel