17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बनायी इ-बाइक

Aurangabad News: अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा, पूरी तरह ध्वनि व वायु प्रदूषण रहित है बाइक

औरंगाबाद नगर. तकनीकी शिक्षा को नवाचार से जोड़ते हुए सीतयोग कॉलेज के छात्रों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कॉलेज के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने मिलकर एक उन्नत तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक बाइक (ई-बाइक) का निर्माण किया है, जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और आने वाले समय में ईंधन विकल्पों की दिशा में क्रांति ला सकती है. इस प्रोजेक्ट को फाइनल ईयर के आठ छात्रों की एक टीम ने मिलकर तैयार किया. टीम लीडर आइक्यूएसी कोडिनेटर डॉ सत्यानन्द पांडेय ने बताया कि उन्होंने इस इ-बाइक को कम लागत और उच्च दक्षता को ध्यान में रखकर तैयार किया है, ताकि यह आम लोगों के लिए सुलभ हो सके. इस प्रोजेक्ट में (समन्वयक) सत्यम कुमार, विभागाध्यक्ष (सिविल विभाग), डॉ शम्भू कुमार, विभागाध्यक्ष (मैकेनिकल विभाग) विक्रम कुमार, विभागाध्यक्ष (इलेक्ट्रिकल विभाग), एस के ओझा विभागाध्यक्ष (सीएसई विभाग) ने भूमिका निभायी. छात्रों को निखिल शानू एवं त्रिवेणी भारती ने तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया.इस ई-बाइक की खास बात यह है कि यह बिना पेट्रोल या डीजल के चलती है और इसे चार्ज कर करीब 50 से 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. बाइक की अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह पूरी तरह से ध्वनि व वायु प्रदूषण रहित है.कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीतयोग कॉलेज हमेशा से नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देता रहा है. यह ई-बाइक प्रोजेक्ट न केवल तकनीकी प्रतिभा का उदाहरण है, बल्कि यह भविष्य की जरूरतों को समझने की समझदारी भी दर्शाता है. कॉलेज के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने इसे छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया और कहा कि भविष्य में इस प्रोजेक्ट को स्टार्टअप मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना है.इस ई-बाइक के निर्माण में सन्नी कुमार सिंह, आकाश कुमार यादव, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, चांदनी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी, काजल कुमारी, अंश राज ने मुख्य रूप से अहम् भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel