औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा प्रखंड के कोईलवा टोले देवी बिगहा गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी भरने के दौरान दीवार से दबकर घायल हुए चालक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान थाना क्षेत्र के ही अहियापुर गांव निवासी राजकरण पासवान के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कोइलवां टोले देवी बिगहा गांव में किसी एक व्यक्ति का बाउंड्री कराया गया था और उसमें मिट्टी भरवाया जा रहा था. मिट्टी भरने के लिए एक साथ चार-पांच ट्रैक्टर मिट्टी लेकर बाउंड्री के पास पहुंच गये. इसी दौरान चालक राजकरण पासवान ट्रैक्टर से उतरा और दूसरे चालक को मिट्टी गिराने के लिए रास्ता दिखाने लगा. जैसे ही दूसरे चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ाया ट्रैक्टर बाउंड्री से टकरा गया. इसके बाद दीवार भरभराकर चालक राजकरण पासवान पर गिर गया, जिससे वह दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसी जगह पर मूर्छित हो गया. इसी दौरान दूसरे ट्रैक्टर चालक को लगा कि राजकरण पासवान दीवार के नीचे दब गया है. स्थानीय लोगों के डर से वह ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. इसी दौरान ट्रैक्टर राजकरण पासवान पर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. मौके से अन्य चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना हसपुरा थाने की पुलिस को दी. पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जरूरी पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया.
ट्रैक्टर मालिक के साथ चली समझौते की बातचीत
पता चला कि पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन शव लेकर टाल गांव स्थित ट्रैक्टर मालिक के घर पहुंचे और हंगामा करने लगे. जानकारी यह भी मिली कि कुछ लोगों द्वारा समझौते की भी बात की जा रही थी, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से दबकर एक चालक की मौत हुई है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वैसे संवाद प्रेषण तक परिजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया था और ट्रैक्टर मालिक के घर बातचीत ही चल रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

