औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद व दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत बुनियाद केंद्र में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सक्षम के बीच हुए एमओयू के तहत सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राज्य के अनुमंडल स्तर पर संचालित बुनियाद केंद्रों के सहयोग से विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए आपदा से बचाव एवं सुरक्षा के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिले में यह कार्यक्रम लगातार 16 शुक्रवार तक चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जायेगा. इसके तहत औरंगाबाद एवं दाउदनगर अनुमंडल के दिव्यांग आपदा की रोकथाम, प्रबंधन व उससे बचाव के लिए आवश्यक व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं जागरूकता प्राप्त करेंगे. इस दौरान बारुण बुनियाद केंद्र एवं हसपुरा में दिव्यांग आपदा सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ बुनियाद केंद्र औरंगाबाद के जिला प्रबंधक अरुण कुमार व सभी तकनीकी कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं उनके अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. मौके पर उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गयी. इसमें विभिन्न प्रकार की आपदाएं, उनसे बचाव के उपाय, सुरक्षा मानक, प्राथमिक उपचार तथा आपदा की स्थिति में की जाने वाली त्वरित कार्रवाई पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस अनूठी पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को आत्मनिर्भर, जागरूक एवं आपदा की स्थिति में सक्षम बनाना है, ताकि किसी भी आपात परिस्थिति में वे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए समाज में अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बन सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

