20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: समाज के अंतिम पंक्ति में रहे लोगों का विकास हमारा उद्देश्य : राजभर

Aurangabad News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की हुई महारैली सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समर्थन का किया जयघोष

ओबरा. हमारी लड़ाई सिर्फ एक चुनावी संघर्ष नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समान अवसर, और हर उस आवाज को ताकत देने का आंदोलन है जो अब तक हाशिये पर थी. हमारा संघर्ष सामाजिक एकता, समाजिक न्याय, नारी सशक्तीकरण, सर्व समाज के साथ-साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान को समर्पित हैं. हमारा उद्देश्य साफ है कि हम आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से उपेक्षित वर्गों को अधिकार, सम्मान और हिस्सेदारी दिलायेंगे. ये बातें ओबरा के तेंदुआ हरिकेश उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित वंचित-शोषित जागरण महा रैली को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उतर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही. हजारों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि रैली में शामिल हर व्यक्ति के चेहरे पर उम्मीद की चमक है. यही हमारी ताकत है, वही हमारी दिशा है. इससे पहले मंत्री ओमप्रकाश राजभर व विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री अरविंद राजभर का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष परमानंद राजवंशी, संचालन गुड्डू राजवंशी व संजय कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी. कार्यकर्ताओं को तत्परता के साथ चुनावी तैयारी में लगने का आह्वान किया. कहा कि आज तक वंचित समाज के लोगों को किसी अन्य पार्टी ने तरजीह नहीं दी लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार हमारे पार्टी को निश्चित रूप से लाभान्वित करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि वन नेशन तथा वन एजुकेशन पर हमारी पार्टी पूरी तरह फोकस कर रही है. जब तक हम सभी शिक्षित नहीं होंगे तब तक हमारा विकास संभव नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर हाल में संगठन की मजबूती हो तथा जिले के सभी प्रखंडों में एवं पंचायत में कार्यकर्ता संगठन को मजबूत कर विधानसभा चुनाव में जोश-खरोस के साथ अपने दल व पाटी को सहयोग करें. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर, अंजलि राजभर, अवधेश शर्मा, अमोद कुमार यादव, शिवपूजन राजवंशी, विजय, राजेंद्र राजवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel