दाउदनगर. बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की अनुमंडल स्तरीय बैठक अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ अमित राजन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, बीडीओ मो जफर इमाम आदि मौजूद थे. पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने की अपील की. बैठक में तैयारी की थानावार समीक्षा की गयी. उपस्थित थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करें. बकरीद के दौरान सघन गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित करें. पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जायेगी. उन्होंने थानाध्यक्षों से सीसीटीवी कैमरे की समीक्षा की. हसपुरा में 33 स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगा है. सभी थानाध्यक्षों को कहा गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की स्थिति देख लें. एसडीओ अमित राजन ने कहा कि पशु तस्करी को रोकने के लिए बीडीओ या सीओ, भ्रमणशील पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी और थानाध्यक्ष की संयुक्त कमेटी बनी हुई है. यह कमेटी अपने दायित्व का निर्वहन करे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अफवाह फैलाता है तो तुरंत उसका खंडन करें. अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर विधि-सम्मत कार्रवाई करें. उन्होंने बकरीद के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन भेजने के लिए थानाध्यक्षों को कहा.
भखरुआं मोड़ पर प्याऊ की मांग
सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता पप्पू गुप्ता ने भीषण गर्मी को देखते हुए भखरुआं मोड़ पर प्याऊ की व्यवस्था करने की मांग की. लगभग चार वर्ष पहले तत्कालीन एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह की पहल पर वाटर कूलर लगाया गया था, लेकिन उसके खराब होने के बाद अब उसका कोई अता-पता नहीं है भीषण गर्मी में भखरुआं मोड़ पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. आम लोगों की सुविधा के लिए कम से कम प्याऊ की व्यवस्था करायी जाये. एसडीओ ने सकारात्मक पहल करने के प्रति आश्वस्त किया. मौके पर दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, गोह थानाध्यक्ष मो इरशाद, ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार, देवकुंड थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार, बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता अश्विनी कुमार तिवारी, मुन्ना अजीज, प्रो अटल बिहारी वाजपेई, सफदर हयात एवं पप्पू गुप्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

