बारुण़
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एनएच 19 पर कराये जा रहे सिक्स लेन के निर्माण कार्य का बारुण में ग्रामीणों ने विरोध किया है. शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने बरुआ पुल के समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बारुण नगर पंचायत के महावीर गंज, नूरगंज व राम बिगहा के ग्रामीण शामिल थे. वैसे प्रदर्शन का नेतृत्व उपमुख्य पार्षद सरोज यादव ने किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि बरुआ पुल के समीप सिक्स लेन का काम कराया जा रहा है, लेकिन इस निर्माण के पहले लोगो की आधारभूत जरूरतों को पूरा नही किया जा रहा है. इस वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. उनकी मांगे है कि सिक्स लेन के निर्माण के साथ सर्विस रोड का भी निर्माण हो. अन्य जगहों पर सर्विस रोड का निर्माण हो रहा है. सर्विस रोड का निर्माण होगा तो उक्त तीनों गांवों का आवागमन सुगम हो जायेगा. एनएच से काफी नीचे गांव है जिसके कारण पानी का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है. सड़क के साथ नाला का भी निर्माण होना चाहिए. गांव के एक सरकारी चपाकल को एनएच द्वारा निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसे उपयुक्त स्थल पर लगाया जाये. उक्त कारणों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह भी कहना था कि मौखिक रूप से कई बार एनएच के अधिकारियों से उक्त समस्या के बारे में जानकारी दी गयी थी, लेकिन केवल समय टाला गया. उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया और न कोई कार्य कराये गये. एनएच के पदाधिकारियों की मनमानी से बाध्य होकर प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्यायों का समाधान नही होता है तो वे सभी अनिश्चितकालीन धरना देंगे व एनएच के निर्माण कार्य को रुकवा देंगे. प्रदर्शन में रामाशीष पासवान, नीरज कुमार, धीरज कुमार,अनिल कुमार, सिकंदर कुमार, चंदू कुमार, मनीष कुमार, सिंटू कुमार, ओमप्रकाश, हरेंद्र पासवान, कृष्ना पासवान, अनिल पासवान, बिनोद पासवान, गोलू कुमार, मालती देवी, कबूतरी देवी, फूलती देवी, फुलमतिया देवी, अंजू देवी, शंकुतला देवी, अमरावती देवी, दुर्गवाती देवी, संतरा देवी, तेतरी देवी, रेणु देवी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

