औरंगाबाद ग्रामीण. अंबा-नवीनगर रोड़ में उत्पाद विभाग के वाहन की टक्कर से साइकिल सवार एक 46 वर्षीय व्यक्ति को घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के ही नरहर अंबा टोले कुम्हार बिगहा निवासी योगेंद्र मिस्त्री के रूप में हुई है. गुरुवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल योगेंद्र मिस्त्री ने बताया कि वह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहा था. इस दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस अपनी गाड़ी से किसी शराब माफिया को खदेड़कर पकड़ रही थी. जैसे ही उत्पाद विभाग की वाहन अंबा-नवीनगर रोड में शराब माफिया को पकड़ने के लिए प्रवेश किया तभी उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे साइकिल अनियंत्रित होकर पलट गया और वह घायल हो गया. इधर इस घटना में योगेंद्र का साइकिल उत्पाद विभाग के वाहन की टक्कर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम का विरोध भी किया और जमकर हंगामा किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल योगेंद्र मिस्त्री को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. इधर रेफरल अस्पताल कुटुंबा के चिकित्सक योगेंद्र मिस्त्री का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर योगेंद्र मिस्त्री के परिजन रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचे और उसका हाल जाना. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर चले गए. इधर उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद में बताया कि घटना की सूचना नही है. सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

