30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : सौ बीघा का फसल व पुआल जलकर राख

Aurangabad News : खैरा में आग से जला खलिहान, किसानों को लाखोंं का हुआ नुकसान

Audio Book

ऑडियो सुनें

बारुण.

गर्मी के मौसम का आगाज होते ही अगलगी की घटना बढ़ने लगी है. बारुण थाना क्षेत्र के खैरा में आग का विकराल रूप दिखा. उक्त गांव स्थित खलिहान में अचानक आग लग गयी, जिससे करीब सौ बीघे के खेत का पुआल और फसल जलकर राख में बदल गया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में सात किसानों के फसल और पुआल जल कर राख हो गये. आग अगर नही बुझती तो अन्य कई किसानों के खलिहान के साथ-साथ कई घर भी आग की चपेट में आ जाते. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही दलकल की तीन गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पायी. मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि आग के इस विकराल रूप में कई किसानों को काफी नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी यह किसी को पता न चल सका. इस अग्निकांड में सौ बीघा खेतो के रवि फसल जिसमे चना, मसूर, सरसो, खेसारी, मटर, तीसी व पुआल जले है. अग्निपीड़ितों द्वारा बताया गया कि घटना में उन्हें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों ने संबंधित अधिकारी को भी सूचना देते हुए मुआवजे की मांग की है. बड़ी खुर्द पंचायत के खैरा गांव में हुई अगलगी की घटना में जगरनाथ सिंह को करीब डेढ़ लाख, रामजनम सिंह को एक लाख 30 हजार, रविंद्र सिंह को एक लाख 20 हजार, उपेंद्र सिंह को 50 हजार, रामप्रवेश सिंह को 80 हजार, रविंद्र कुमार को एक लाख 15 हजार और गोपाल सिंह को 75 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel