अंबा. बच्चों को उनके वर्ग के सापेक्ष शिक्षा देने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस बार गर्मी की छुट्टी में कैचअप अभियान चलाने की योजना बनायी गयी है. इस अभियान के तहत गर्मी छुट्टी में कमाल का कैंप आयोजित किया जायेगा. कैंप में पांचवीं व छठी कक्षा के बच्चों के बीच शैक्षणिक गतिविधि आयोजित की जायेगी. इसमें मुख्य रूप से गणितीय कौशल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है इस क्रम में शुक्रवार को बीआरसी भवन अंबा में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें निर्मल फाउंडेशन व प्रथम संस्था के सदस्य एवं प्रखंड के शिक्षा सेवकों ने भाग लिया. फाउंडेशन संस्था के सौरभ वर्मा व प्रथम संस्था की अनुराधा तांगी ने ग्रीष्मकालीन कैच अप अभियान के बारे में शिक्षा सेवकों को आवश्यक जानकारी दी. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की टीम द्वारा बताया गया कि वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक कई बच्चे अपनी कक्षा के अपेक्षित पाठ्यक्रम के स्तर तक नहीं पहुंच पाये हैं. उन बच्चों की शिक्षा को मजबूती देने की आवश्यकता है. इस उद्देश्य से कमाल का कैंप, कैच अप अभियान के तहत समर कैम्प के रूप में आयोजित किया जाना है. कमाल का कैंप का मकसद सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि बच्चों में समझ आधारित सीखने की पहले की अपेक्षा हर बच्चे को स्कूल में पढ़ने की समस्या काफ़ी हद तक हल हुई है. फिर भी बच्चों की पढ़ने या बुनियादी अंकगणित करने की क्षमता को काफी मजबूत करने की आवश्यकता है. इस उद्देश्य को लेकर समर कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमें बच्चों को गणित के शिक्षण से परिचित कराया जायेगा. इस अभियान में गांव के युवाओं को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चे अधिक मोटिवेट हो. बैठक में निर्मल फाउंडेशन के सौरभ वर्मा, प्रथम संस्था की अनुराधा तांगी, शिक्षा सेवक के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक, कोषाध्यक्ष गोपीचंद बैठा, सचिव राजाराम, शंभू शरण शिक्षा सेवक वीरेंद्र भारती, संगीता कुमारी, संजीत चौधरी, गोपाल शर्मा, कंचन कुमारी, वसंत राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है