नवीनगर. प्रखंड के अनुग्रह नारायण स्टेडियम टंडवा रोड न्यू एरिया बस स्टैंड के समीप नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. सड़क किनारे लगाये गये ठेला, गुमटी, दुकान, फुटपाथ की दुकानदार को हटाया गया. अतिक्रमण की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर भागते नजर आये व अचानक बिना सूचना के अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर आक्रोश जताया. कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती ने बताया कि शहर का अतिक्रमण होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है. बार-बार नोटिस देने और समझाने के बाद भी दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण किया जा रहा है. अगर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण किये गये सामानों को जेसीबी और ट्रैक्टर द्वारा जब्त कर नगर पंचायत कार्यालय लाया गया है. इसके साथ ही आगे से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गयी है. इस दौरान स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सान्या, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, पीटीसी रूप कमल सिंह, प्रधान सहायक सत्येंद्र प्रसाद सिंह, टैक्स कलेक्टर श्रीकांत तिवारी, सहायक अंकित कुमार, कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश जायसवाल, कार्यपालक सहायक रामाश्रय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार, कनीय अभियंता पूजा कुमारी, आरटीपीएस सहायक सुधांशु मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

