12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : मनार गांव में ध्वस्त हुआ नहर पर बना पुल

Aurangabad News :इस पुलिया के ध्वस्त होने से लगभग 200 घर प्रभावित हो गये, ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी

दाउदनगर. प्रखंड की मनार पंचायत के मनार गांव में नहर पर बना पुलिया ध्वस्त हो गयी. यह किसी को नहीं पता कि यह कैसे ध्वस्त हुई. जब बुधवार को ग्रामीण सुबह में घूमने निकले तो देखा कि पुलिया ध्वस्त हो चुकी है. वैसे ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया बहुत पुरानी थी. लगभग 35 साल पहले 1992 में निर्माण कराया गया था. अचानक रात में ध्वस्त हो गयी है. पुल उत्तर की ओर का काफी हिस्सा ध्वस्त होकर नहर में गिर गया है. यह पुलिया माली रजवाहा लाइन नहर पर बनी हुई है. इसकी चौड़ाई लगभग चार फुट और लंबाई लगभग 40 फुट थी. इस पुलिया के ध्वस्त होने से लगभग 200 घर प्रभावित हो गये हैं. ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस पुलिया के टूटने से राजनडीह, जट्टा बिगहा, शिवचरण बिगहा, छट्ठु बिगहा व मनार के नहर के दोनों ओर की आबादी प्रभावित हो गयी है. लगभग 200 घरों के ग्रामीणों के लिए यह पुलिया लाइफलाइन की तरह थी, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियां संचालित होती थी. जो काम उनका मिनटों में हो जाता था, वह लंबी दूरी तय करना पड़ेगा. स्कूली बच्चे जहां पहले दो मिनट में स्कूल तक पहुंच जाते थे, उन्हें भी अब स्कूल पहुंचने में अधिक समय लगेगा. ग्रामीण सुमन सौरभ उपाध्याय, राम हुशीला प्रसाद, मोहन पाल, युगेश्वर चंद्रवंशी, महेंद्र पाल, सुबोध कुमार उपाध्याय रविंद्र पाल ने बताया कि पुलिया टूटने से खेती, व्यापार और आवागमन से संबंधित गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों को अब अपने खेतों तक पहुंचाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा. यह पुलिया सिर्फ एक निर्माण नहीं, बल्कि हजारों लोगों के आजीविका व सुविधाओं का आधार था. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द इस पुलिया की मरम्मति कराने की मांग की है, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.

विभाग करायेगा जांच

जो पुलिया ध्वस्त हुई है, वह नहर पर स्थित है. लेकिन, सिंचाई विभाग के पदाधिकारी को यह पता नहीं है कि उस पुलिया का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया था कि यह किसी अन्य द्वारा. इस संबंध में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि पुलिया के ध्वस्त होने की जानकारी उन्हें मिली है. गुरुवार को जाकर जांच करेंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. काफी पुरानी पुलिया थी. हालांकि वे भी यह स्पष्ट नहीं कर पाये कि जो पुलिया ध्वस्त हुई है, उसका निर्माण सिंचाई विभाग ने कराया था. उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायेंगे और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel